हरदोई: कोरोना ग्रस्त मरीज के गांव लौटने के पत्र से हड़कंप, अधिकारियों को जांच में फर्जी मिला मामला

यूपी के हरदोई जिले में कोरोना वायरस से ग्रस्त एक मरीज के दिल्ली से हरदोई अपने गांव आने की फैली अफवाह ने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के साथ पूरे गांव में हड़कंप मचा दिया। 


दरअसल हरदोई के जिलाधिकारी को लखनऊ से कोरोना वायरस ग्रस्त मरीज के दिल्ली से हरदोई अपने गांव लौटने की जानकारी देते हुए पत्र भेजा गया था। अधिकारियों की पूछताछ के बाद पूरे गांव में दहशत फैल गयी।

पत्र मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम और प्रशासनिक अधिकारी गांव पहुंचे जहां पर उन्होंने कोरोना ग्रस्त मरीज के बारे में जानकारी हासिल की लेकिन मामला फर्जी पत्र और अफवाह फैलाने वाला निकला।