सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में किया रुद्राभिषेक, जनता दरबार में नहीं सुनी फरियाद

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक किया। इस दौरान उन्होंने नरसिंह भगवान की पूजा भी की। वह अपने दिनचर्या के हिसाब से गोशाला में गायों को गुड़ खिलाया। इस दौरान उन्होंने अपने डॉगी कालू को प्यार से पुचकारा।


बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को गोरखपुर पहुंचे। हर बार की तरह इस बार भी गोरखनाथ मंदिर में जनता दरबार में फरियादियों की भीड़ लगी थी। मुख्यमंत्री योगी ने सोमवार को सुबह उठकर गोशाला गए और मंदिरों में रुद्राभिषेक की लेकिन जनता दरबार में नहीं गए। आज डीएम और एसएसपी ने फरियादियों की समस्या सुनी।
 
प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होली के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि होली का त्यौहार भारत का सबसे प्रमुख पर्व है। सामाजिक समता, सौहार्द एवं उल्लास का प्रतीक यह पर्व संपूर्ण समाज एवं प्रदेशवासियों के लिए मंगलमय हो। सीएम ने कोरोना फ्लू को देखते हुए आवश्यक जागरूकता एवं सावधानी भी अवश्य बरतें की सलाह भी दी है।